प्रिय कौंसिल के सम्मानित सदस्यों
आप सभी को बताते हुए अति हर्ष हो रहा है कि अपने लोगों के उत्थान और कार्य स्थल पर समस्याओ के त्वरित निपटारण के लिए त्रिमर्षिक बैठक का आयोजन गुड़गाँव ज़ोन के आंचलिक प्रबंधक श्री संजीव दुआ जी के द्वारा दिनाँक 13.09.2024 को ज़ोनल ऑफिस गुड़गाँव मे सम्पन्न हुआ ! इस बैठक मे प्रबंधनं की तरफ से श्री दीपक पामा जी , मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन, श्रीमति गरिमा तुलसियानं जी , मानव संसाधन मैनेजर , श्री आलोक कुमार जी , मुख्य प्रबंधक एवं clo जी ने अपना कीमती समय हम सभी के लिए दिया !
कौंसिल की दिल्ली टीम ने अपने लोगों के लिए हमारे दिल्ली इकाई के अध्यक्ष महोदय श्री अनिल कुमार जी के नेत्रत्व मे दिल्ली इकाई के महासचिव महोदय श्री अविनेश कुमार अहिरवार जी, श्री दीपक जी – उपाद्यक्ष , श्री जितेंद्र कुमार जी के साथ महिला साथियों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया इस त्रिमसिक मीटिंग के लिए श्री मति ज्योति सिंह , श्रीमति सुरभि , सुश्री हिमानी जी ने अपना विशेष योगदान दिया और मीटिंग को सफ़ल बनाया !
सभी लंबित मुद्दों के साथ साथ बैंक को आगे ले जाने के लिए प्रबंधन के साथ कंधे से कंधे मिलाकार हर संभव प्रगति और साथ का आश्वाशन दिया ! बैंक की प्रगति मे हम सभी कि प्रगति निहित है !
आपका
अविनेश कुमार अहिरवार , सी ई सी एवं महासचिव – दिल्ली इकाई
अखिल भारतीय इंडियन बैंक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद (Council)