14, India Exchange Place (1st Floor) Kolkata-700001
care@aiibscstewc.com
+91-8800633433

Quarterly Meeting of SC/ST Council at Gurgaon AIIBSCSTEWC 13.09 .2024

Quarterly Meeting Image

Quarterly Meeting of SC/ST Council at Gurgaon AIIBSCSTEWC 13.09 .2024

प्रिय कौंसिल के सम्मानित सदस्यों

आप सभी को बताते हुए अति हर्ष हो रहा है कि अपने लोगों के उत्थान और कार्य स्थल पर समस्याओ के त्वरित निपटारण के लिए त्रिमर्षिक बैठक का आयोजन गुड़गाँव ज़ोन के आंचलिक प्रबंधक श्री संजीव दुआ जी के द्वारा दिनाँक 13.09.2024 को ज़ोनल ऑफिस गुड़गाँव मे सम्पन्न हुआ ! इस बैठक मे प्रबंधनं की तरफ से श्री दीपक पामा जी , मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन, श्रीमति गरिमा तुलसियानं जी , मानव संसाधन मैनेजर , श्री आलोक कुमार जी , मुख्य प्रबंधक एवं clo जी ने अपना कीमती समय हम सभी के लिए दिया !

कौंसिल की दिल्ली टीम ने अपने लोगों के लिए हमारे दिल्ली इकाई के अध्यक्ष महोदय श्री अनिल कुमार जी के नेत्रत्व मे दिल्ली इकाई के महासचिव महोदय श्री अविनेश कुमार अहिरवार जी, श्री दीपक जी – उपाद्यक्ष, श्री जितेंद्र कुमार जी के साथ महिला साथियों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया इस त्रिमसिक मीटिंग के लिए श्रीमति ज्योति सिंह , श्रीमति सुरभि , सुश्री हिमानी जी ने अपना विशेष योगदान दिया और मीटिंग को सफ़ल बनाया !

सभी लंबित मुद्दों के साथ साथ बैंक को आगे ले जाने के लिए प्रबंधन के साथ कंधे से कंधे मिलाकार हर संभव प्रगति और साथ का आश्वाशन दिया ! बैंक की प्रगति मे हम सभी कि प्रगति निहित है !

आपका

अविनेश कुमार अहिरवार , सी ई सी एवं महासचिव – दिल्ली इकाई

अखिल भारतीय इंडियन बैंक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण परिषद (Council)